इंदौर-उज्जैन फोर लेन पर चोर एक घर में घुस गया था, घर वालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया
उज्जैन- चोरी करने के लिये घर में घुसे चोर को घर वालों ने पकड़ लिया। घटना इंदौर-उज्जैन फोरलेन स्थित केजीसी होटल के पीछे की है। चोर रामचंदर पिता सिद्धूजी गुजराती के घर में चोरी करने के लिये घुस गया था। चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।