कुंवर रविन्द्र सिंह तहसील से सेना में एकमात्र लेफ्टिनेंट,गांव में खुशी की लहर
उज्जैन जिले के बडनगर तहसील के दूरस्थ गांव बांदरबेला के निवासी कुंवर रविन्द्र सिंह ने सेना में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त कर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है। कुंवर रविन्द्र सिंह की मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस ऊंचे पद तक पहुंचाया है।
कुंवर रविन्द्र सिंह के माता-पिता, कीरण कुंवर राठौर और घनश्यामसिंह राठौर, ने अपनी मेहनत और तपस्या से उसे इस मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। घनश्यामसिंह राठौर, जो स्वयं एक सेवानिवृत्त रेजिमेंट हवलदार मेजर हैं और कारगिल युद्ध में दुश्मनों का सामना कर चुके हैं, ने भारतीय सेना में 26 वर्षों की सेवा दी है। वर्तमान में, वे गांव में समाज सेवा में लगे हुए हैं।
कुंवर रविन्द्र सिंह की शिक्षा आर्मी स्कूल से हुई और उन्होंने बी टेक की उच्च शिक्षा प्राप्त की। अपने पिता की राह पर चलते हुए, उन्होंने भारतीय सेना में सेवा का निर्णय लिया और कठिन परिश्रम से सेना की परीक्षा पास की। हाल ही में, उन्होंने 11 माह की ट्रेनिंग पूरी की और आफीसर्स एकेडमी चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड में शामिल हुए।
उनके माता-पिता ने चेन्नई पहुंचकर इस खुशी के मौके पर उनके कंधों पर स्वर्ण सितारे सजाए और उनकी इस उपलब्धि पर गर्व प्रकट किया।
कुंवर रविन्द्र सिंह तहसील से सेना में एकमात्र लेफ्टिनेंट हैं, और उनकी सफलता ने गांव, समाज और जान-पहचान वालों के बीच गर्व और खुशी की लहर दौड़ा दी है। वे अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट (टेक्निकल ऑफिसर) के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।