top header advertisement
Home - उज्जैन << 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे

15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे


सोयाबीन के भाव को लेकर भारतीय किसान संघ पहली बार बड़ा आंदोलन 16 सितंबर को करने जा रहा है। दोपहर 1 बजे हरिफाटक ब्रिज से कलेक्टर कार्यालय तक ट्रैक्टर रैली िनकालेगा। यहां 15 सूत्री मांग का ज्ञापन दिया जाएगा।

भाकिसं के प्रदेश अध्यक्ष कमलसिंह अंजना ने बताया आंदोलन की तैयारी कई दिनों से चल रही है। उन्होंने कहा सोयाबीन के वर्तमान भाव नहीं यह धोखा है। आज से 7 साल पहले सोयाबीन 6000 से 6500 बिक रही थी लेकिन भाव को लेकर किसानों के साथ छल किया जा रहा है। इस समय सोयाबीन के दाम 4000 से 4500 रुपए ही मिल रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार कहती है किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। देश के भंडार भरने वाले किसानों को उपज की कीमत पूरी मिलनी चाहिए। किसानों को सोयाबीन के लाभकारी भाव 6000 रुपए प्रति क्विंटल चाहिए।

उन्होंने कहा सरकार की कृषि अनुसंधानों की नीति एवं आयात-निर्यात नीति का विरोध करता है। किसानों की खड़ी फसल आवारा पशु, बंदर, हिरण, घोड़ारोज से बर्बाद हो रही है। कई बार इस समस्या को लेकर अवगत कराया लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर योजना फिर से हो शुरू उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर अनुदान योजना फिर से शुरू की जाए। टूटे तार पोल बदले जाएं। पाम तेल पर आयात ड्यूटी बढ़ाई जाए। आयात-निर्यात नीति पर फिर से निर्धारण हो। घरेलू फसलों की पैदावार के समय आयात नहीं किया जाए। नर्मदा पाइपलाइन से वंचित क्षेत्र में लाइन बिछाई जाए, इससे उन नदियों में सूखाग्रस्त क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था बढ़ाई जाए। बहादुरसिंह आंजना, ईश्वरसिंह राजपूत, जिला प्रभारी भरतसिंह बेस, सुरेश चौधरी ने ने आंदोलन को प्रभावी बनाने का निर्णय लिया है।

Leave a reply