सीएम बोले- सिंहस्थ से पहले शुरू होगी इंदौर-उज्जैन मेट्रो
सिंहस्थ (2028) से पहले इंदौर-उज्जैन मेट्रो का काम पूरा हो जाएगा। मेट्रो के साथ ही वंदे भारत मेट्रो भी चलाई जाएगी, जो 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। वंदे भारत मेट्रो इंदौर-उज्जैन के बीच ब्रॉडगेज पर चलेगी। इंदौर में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सीएम मोहन यादव ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि इंदौर पूरे मालवा खासकर उज्जैन, इंदौर, देवास, धार का कुछ हिस्सा मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में डेवलप होगा।
इंदौर जिले का प्रभारी मंत्री बनने के बाद रविवार को पहली बैठक लेने आए सीएम ने कहा कि, मेट्रोपोलिटन सिटी को लेकर चार महानगरों की मोटे तौर पर आउटलाइन बनाई गई है। सबसे अच्छी स्थिति में इंदौर, उज्जैन सहित अन्य शहरों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट आई है। विकास के मामले में मध्यप्रदेश एक मॉडल बने। सरकार अच्छे काम को लेकर आगे बढ़ेगी।