top header advertisement
Home - उज्जैन << जेल महानिदेशक श्री गोविंद प्रताप सिंह ने केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया

जेल महानिदेशक श्री गोविंद प्रताप सिंह ने केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया


उज्जैन 06 सितम्बर। केन्द्रीय जेल अधीक्षक श्री मनोज कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार 5 सितम्बर को जेल महानिदेशक श्री गोविंद प्रताप सिंह द्वारा केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ उज्जैन का आकस्मिक निरीक्षण किया। जेल महानिदेशक ने निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक से जेल में संचालित समस्त गतिविधियों तथा सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की। जेल अधीक्षक ने विस्तार से जेल महानिदेशक को जानकारी से अवगत कराया। जेल में आवश्यकता अनुसार नवीन निर्माण कार्य एवं मरम्मत कार्यों के लिये प्राक्कलन भेजने के निर्देश जेल महानिदेशक द्वारा दिये गये। केन्द्रीय जेल पर नवीनीकरण एवं उन्नयन हेतु हर आवश्यक बजट आवंटन करने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान जेल महानिदेशक ने जेल की व्यवस्थाओं के प्रति संतोष प्रकट किया। इस अवसर पर समस्त जेल स्टाफ उपस्थित था।

Leave a reply