top header advertisement
Home - उज्जैन << 7 सितम्बर स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर निकाली जाएगी सीएनजी वाहनों की रैली

7 सितम्बर स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर निकाली जाएगी सीएनजी वाहनों की रैली


उज्जैन- नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा सफ़ाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत पोस्ट मानसून गतिविधियों के क्रम में स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर दिनांक 02.09.2024 से 07.09.2024 तक विभिन्न एक दिवसीय थीमेटिक अभियान आयोजित किये गए, जिसमे फोगिंग, सी एंड डी अपशिष्ट का संग्रहण, मेकेनिकल रोड स्वीपिंग निर्माण स्थलों का रख-रखाव् आदि शामिल थे। दिनांक 07.09.2024 को अन्तराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ ईधन के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक वाहनों की रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसका रूट टावर चौराहा से तीन बत्ती चौराहा,दो तालाब, नानाखेड़ा चौराहा होते हुए महामृत्युंजय द्वार (लाल गेट) पर समापन होगा। इस रैली का उद्देश्य शहर में स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना और वायु गुणवत्ता को सुधारने के प्रति नागरिकों को जागरूक करना है। नगर पालिक निगम उज्जैन सभी नागरिकों से अपील करता है कि इस मुहिम का हिस्सा बनें और पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग दें।

Leave a reply