top header advertisement
Home - उज्जैन << तैराकी ग्रुप ने माधव क्लब परिसर में रोपे पौधे

तैराकी ग्रुप ने माधव क्लब परिसर में रोपे पौधे


उज्जैन | माधव क्लब परिसर में नेत्र रोग विशेषज्ञ सुशील चौरसिया की उपस्थिति में तैराकी ग्रुप ने एक वृक्ष दोस्ती के नाम से पौधारोपण किया। सदस्य सुनील कछवाय ने बताया 11 विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। इस दौरान डॉ. सुधीर गवारीकर, डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. तरण तारण खालसा, डॉ. राकेश सोनकर, मांगीलाल बाहेती, रवि लंगर, अशोक जोशी, अरविंद जेन, प्रकाश मोटवानी, आनंद अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Leave a reply