होटल के रजिस्टर में गलत इंट्री दर्ज की, केस दर्ज
उज्जैन | होटल में आने वाले यात्रियों की रजिस्टर में गलत इंट्री करने पर होटल के दो कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
देवासगेट थाना पुलिस ने बताया होटल, धर्मशाला, लॉज आदि में ठहरने वाले यात्रियों की रजिस्टर में इंट्री कर सूचना संबंधित थानों पर देना अनिवार्य है। पुलिस की चैकिंग के दौरान यह पाया कि मालीपुरा स्थित श्री शिवाय होटल के रजिस्टर में गलत इंट्रियां की गई थी। पुलिस ने होटल के कर्मचारी बलवीरसिंह पिता प्रेमसिंह निवासी ग्राम नानूखेड़ी थाना कालापीपल आैर किशोर पिता मंशाराम पाटीदार निवासी जयसिंहपुरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।