top header advertisement
Home - उज्जैन << बिरलाग्राम पुलिस को मिली सफलता

बिरलाग्राम पुलिस को मिली सफलता


बिरलाग्राम पुलिस ने तीन दिन पहले उज्जैन निवासी महिला को चाकू दिखाकर मंगल सूत्र लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 4 अगस्त हुई इस वारदात का खुलासा बुधवार को सीएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव ने किया।

सीएसपी श्रीवास्तव ने बताया कि 4 अगस्त को उज्जैन के हामूखेड़ी निवासी रीना पति भगवान परमार अपने बेटे के साथ मायके नागदा आई थी। रविवार को नागदा बायपास पर बस से उतरकर अंजनी नगर जाते समय लाल टीशर्ट पहने एक युवक ने चाकू दिखाकर महिला का मंगल सूत्र खींच लिया और धक्का देकर भाग गया।

इसके बाद महिला की शिकायत पर बिरलाग्राम पुलिस ने धारा 309(4) में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इसके बाद थाना प्रभारी अमित सारस्वत ने टीम बनाकर तकनीकी साक्ष्य इकट्ठा किए। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर नागदा-बनबना फाटे पर घेराबंदी कर आरोपी लोकेश पिता बापू उन्हेल को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से सोने का मंगल सूत्र, खटकेदार चाकू और मोबाइल बरामद किया।

मामले के खुलासे में प्रभारी अमित सारस्वत, एसआई संजय माथुर, प्रधान आरक्षक भेरूलाल, हरगोविंद सिंह, प्रद्युम्न सिंह, आरक्षक संदीप यादव, अर्जुन सोलंकी, जितेंद्र सेंगर, निर्मल सिंह, संजय धाकड, महिला आरक्षक भूली धनगर की अहम भूमिका रही।

Leave a reply