रक्षाबंधन त्योहार पर रेलवे प्रशासन का फैसला
रक्षाबंधन त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर से निजामुद्दीन जंक्शन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आगामी रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए इंदौर से निजामुद्दीन जंक्शन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
14 अगस्त बुधवार को गाड़ी संख्या 04412 हजरत निजामुद्दीन जंक्शन से इंदौर तक स्पेशल ट्रेन चलेगी। बुधवार रात 11:15 बजे हजरत निजामउद्दीन जंक्शन से ट्रेन चल कर अगले दिन गुरुवार सुबह नागदा 10:05 बजे, उज्जैन 11:20 बजे और दोपहर 1 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इसी तरह 15 अगस्त गुरुवार को गाड़ी संख्या 04411 इंदौर से दोपहर 3 बजे चल कर उज्जैन शाम 4:15 बजे और नागदा 6:10 पहुंचेगी। वहीं सुबह 04:40 बजे हजरत निजामउद्दीन जंक्शन पहुंचेगी।
दोनों ट्रेन का मथुरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा और उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।