top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में गाय को जहर देकर मारने का आरोप

उज्जैन में गाय को जहर देकर मारने का आरोप


उज्जैन के नमक मंडी क्षेत्र में तीन गाय को जहर देकर मारने की खबर के बाद उग्र हुए हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने टंकी चौक पर प्रदर्शन करते हुए गाय का शव रखकर चक्का जाम कर दिया। जल्द करवाई के आश्वासन के बाद संगठन के लोग उठे और उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की।

खाराकुंवा क्षेत्र के नामक मंडी में शाम 5 बजे तीन गायों को जहर देने का मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और प्रदर्शन करते हुए थाने से 500 की दुरी पर चक्का जाम करते हुए जल्द कार्रवाई की मांग करने लगे। बजरंग दल के जिला संयोजक ऋषभ कुशवाह ने बताया कि सुबह ढांचा भवन में गाय की पूंछ काट दी फिर तिरुपति धाम के पास सिर कटा मिला और फिर नागझिरी में गाय का कटा सिर मिलने के बाद, अब नमक मंडी में जहर देकर दो गाय को मार दिया गया , लगता है ये प्रशासन और हिंदू समाज को खुली चुनौती है। अगर पुलिस ने इसमें 24 घंटे में कार्रवाई नहीं की तो उग्र प्रदर्शन होगा। इधर बीजेपी पार्षद भी प्रदर्शन में शामिल रहे पार्षद रजत मेहता ने बताया कि 5 बजे सुचना मिली की तीन गाय को कोई खाने में जहर दिया गया है जिसके कारण दो गाय मर गई जबकि एक की हालत गंभीर है। शहर की फिजा बिगड़ने की साजिश है। सीएसपी ने एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a reply