भांग व काजू-बादाम से सज रहे प्राचीन ऋणमुक्तेश्वर महादेव
उज्जैन- श्रावण मास में शिप्रा तट स्थित प्राचीन श्री ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिदिन अभिषेक, पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन भर्तृहरि गुफा के महंत योगी पीर श्री रामनाथ जी महाराज के सानिध्य में किए जा रहे हैं। श्री ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत एवं पुजारी श्री महावीर नाथ जी महाराज ने बताया कि श्रावण मास में पंडितों के द्वारा प्रतिदिन भगवान का पूजन-अर्चन कर पंचामृत, फलों के रस एवं सुगंधित द्रव्यों से अभिषेक किया जा रहा है तथा शनिवार को भगवान का भांग, काजू, बादाम, अंजीर ड्राई फ्रूट्स, चंदन आदि से विशेष श्रृंगार कर ढोल-ढमाकों से महाआरती कर प्रसादी वितरित की जा रही है।