उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार आज उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
उज्जैन- मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इंदरसिंह परमार गुरूवार 8 अगस्त को उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्री परमार प्रात: 10.30 बजे शासकीय पोलेटेक्निक महाविद्यालय के सभागार में भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित संभाग स्तरीय कार्यशाला में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे अपरान्ह 3 बजे विक्रम विश्वविद्यालय की इंजीनियरिंग अध्ययन शाला सभागृह में आयेाजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे उज्जैन से शुजालपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।