top header advertisement
Home - उज्जैन << "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प


उज्जैन- मप्र ऊर्जा विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को "एक पेड़ मां के नाम" पौधारोपण अभियान संचालित किया गया। भोपाल में इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, ऊर्जामंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री मनु श्रीवास्तव आदि ने हरियाली संरक्षण, पौधारोपण एवं मानव जाति के लिए पेड़ पौधों की महत्ता पर सारगर्भित प्रकाश भी डाला। भोपाल से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी व अन्य वक्ताओं का संदेश भी उज्जैन संभाग के 7 जिलों में विद्युत कंपनी कर्मचारियों, अधिकारियों ने सुना व हरियाली संरक्षण का संकल्प भी लिया। उज्जैन के ज्योति नगर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री विवेक जोशी, श्री धनंजय शर्मा आदि ने पौधे लगाए एवं हरियाली संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। अतिथियों का स्वागत मुख्य अभियंता श्री बीएल चौहान, अधीक्षण अभियंता श्री पीएस चौहान, श्री हिमांश दुबे, कार्यपालन अभियंता श्री सतीश कुमरावत, श्री अमरेश सेठ, श्री जयेंद्र ठाकुर आदि ने किया।

Leave a reply