जनसुनवाई में कलेक्टर ने आमजन की समस्याओं का किया त्वरित निराकरण
उज्जैन- मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री नीरज
कुमार सिंह द्वारा आमजन से सम्बन्धित समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। प्राप्त आवेदनों पर
गंभीरतापूर्वक सुनवाई कर यथाशीघ्र निराकरण के निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिये गये।
ग्राम डुंगरखेड़ा तहसील झारड़ा निवासी जीवन सिंह ने आवेदन दिया कि उनकी पैतृक भूमि पर
स्वामित्व के लिये काफी वर्षों से न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन था, जिसका निर्णय उनके पक्ष में आया
है। इसके बावजूद अनावेदक द्वारा उनके स्वामित्व की भूमि पर से कब्जा नहीं छोड़ा जा रहा है। विगत माह
प्रतिप्रार्थी द्वारा उनके ऊपर जानलेवा हमला भी किया गया है। इस पर एसडीएम महिदपुर को पूरे प्रकरण
की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम बिछड़ौद इस्तमुरार तहसील घट्टिया निवासी अरविंद सिंह पंवार पिता ईश्वर सिंह ने आवेदन
दिया कि उनके घर के सामने लगभग 10 वर्ष पहले ग्राम पंचायत द्वारा आरसीसी सड़क का निर्माण किया
गया था। उस पर गांव के एक अन्य व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर मकान निर्माण करने का प्रयास किया
जा रहा है। इस वजह से उनके घर पर आवागमन का मार्ग अवरूद्ध हो गया है। इस पर सीईओ जनपद
पंचायत घट्टिया को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
पटेल नगर उज्जैन निवासी अनीता मीणा ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन
करती हैं, अत: उन्हें प्रधानमंत्री आवास और शासन की अन्य योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध
कराई जाये। इस पर आयुक्त नगर पालिक निगम को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।