दिव्यांगजन के लिये चिन्हांकन शिविर 7 अगस्त से आयोजित किये जायेंगे
उज्जैन- जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री सुनील खुराना ने जानकारी
दी कि उज्जैन जिले के अन्तर्गत निवासरत दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरित किये जाने के
उद्देश्य से जिले की जनपद पंचायत/नगरीय निकाय स्तर पर कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण हेतु
परीक्षण/चिन्हांकन शिविर का आयोजन जनपद पंचायत/नगरीय निकाय स्तर पर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण
निगम के सहयोग से किया जायेगा। इसके अन्तर्गत बुधवार 7 अगस्त को जनपद पंचायत घट्टिया, गुरुवार 8
अगस्त को जनपद पंचायत/नगर पालिका तराना/नगर परिषद माकड़ोन तथा शुक्रवार 9 अगस्त को जनपद
पंचायत/नगर पालिका नागदा/खाचरौद में चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा।