मंछामन सहित सात कॉलोनियों में आज चार घंटे बिजली बंद रहेगी
उज्जैन | बिजली कंपनी के पूर्व शहर संभाग के अंतर्गत बुधवार को लाइन मेंटेनेंस किया जाएगा। इस दौरान तीन घंटे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी के जारी शेड्यूल के तहत विद्युत लाइन व एबी स्विच मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इसके चलते मंछामन गणेश कॉलोनी, इंद्रालय कॉलोनी, तिरूपति डिलाइट, शांतिनगर, चुना भट्टी, शिवालय कॉलोनी, ग्रीन पार्क कॉलोनी तथा आसपास के क्षेत्र में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इधर, मंगलवार को इंदौर रोड पर एलटी लाइन के वेयर कंडक्टर की जगह केबल डालने का कार्य किया गया, जिसके चलते महेश विहार कॉलोनी व कीर्तिनगर में दो घंटे तक डीटीआर बंद किया गया।