नागदा में जनसुनवाई का आयोजन:अभिभाषक संघ ने कोर्ट के सामने से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की रखी मांग
मंगलवार को हुई जनसुनवाई में अभिभाषक संघ ने न्यायालय और एसडीएम ऑफिस के सामने गड्डों और उनसे हो रही दुर्घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। साथ ही भारी वाहनों के न्यायालय के सामने रोड से आवाजाही पर रोक लगाने संबंधी आवेदन दिया।
जनसुनवाई में नगरपालिका, राजस्व और जनपद संबंधी कुल आठ आवेदन एसडीएम सत्यनारायण सोनी के समक्ष आए। प्रमुख रूप से अभिभाषक संघ अध्यक्ष विजय वर्मा ने न्यायालय और तहसील कार्यालय के सामने की रोड पर गड्डों और उनसे हो रही दुर्घटना को जनसुनवाई में उठाया। संघ ने न्यायालय के सामने रोड से भारी वाहनों पर रोक लगाने और उद्योग के वाहनों को लिंक रोड से ही आने जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की।
तहसीलदार मुकेश सोनी ने बताया कि आज कुल आठ आवेदन आए है, जिनमें एक मछली बाजार से संबंधित था, निराकरण के लिए नगरपालिका अधिकारी को दिया गया है। राजस्व से संबंधित मामलों में रास्ते की समस्या जैसे मामले आए, जिनके निराकरण के लिए संबंधित पटवारी को निर्देशित किया है।
अभिभाषक संघ ने न्यायालय के सामने की रोड के जर्जर होने कि शिकायत दर्ज कराई, जिसका दो दिन पहले सुधार कार्य किया गया। अभी भी सुधार कार्य किया जा रहा है। उद्योगों के भारी वाहनों पर ऑफिस टाइम पर रोक की मांग भी की गई, जिस पर नगरपालिका के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। उद्योग के भारी वाहनों पर रोक के लिए नगरपालिका के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।