शहर वरिष्ठ प्राध्यापक की अनुकरणीय पहल
शासकीय कन्या कॉलेज में अध्ययनरत वाणिज्य की छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसलिए शहर के वरिष्ठ प्राध्यापक ने निःशुल्क सेवाएं देकर एक अनुकरणीय पहल की है।
कुछ समय पूर्व तक कन्या शाला स्कूल के दो कमरों में लगने वाला कन्या महाविद्यालय नए भवन में लगाना शुरू हो चुका है। वाणिज्य विषय इसी वर्ष कन्या कॉलेज में शुरू हुआ है। वाणिज्य को छोड़कर बाकी विषयों के प्राध्यापक कन्या विद्यालय में पदस्थ है।
वाणिज्य विषय का कोई भी प्राध्यापक नहीं होने से छात्राओं को पढ़ाई का नुकसान हो रहा था। कन्या कॉलेज की प्राचार्या माधवी पटीदार और जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष ने समस्या के समाधान के लिए शहर के वरिष्ठ प्राध्यापक लालजी साहनी से अध्यापन के लिए निवेदन किया।