नागदा में आयोजित हुआ हरियाली तीज उत्सव
नागदा में अग्रवाल समाज की महिलाओं ने मंगलवार को हरियाली तीज उत्सव मनाया। आयोजन में विविध खेल-कूद और सामूहिक नृत्य हुए। सभी ने हल्दी-कुमकुम लगाकर एक-दूसरे को तीज कि बधाई दी। हरियाली तीज और सावन के अवसर पर अग्रवाल समाज की महिलाओं ने मिलकर उत्सव मनाया।
इस उत्सव में समाज की विद्या अग्रवाल, मीना अग्रवाल, प्रेमलता बिंदल, पार्वती चौधरी, सुधा अग्रवाल, निशा अग्रवाल, शुभी बिंदल, दीपा बिंदल, शिल्पा जिंदल, रीना गर्ग, निशा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, उषा गर्ग, मधु अग्रवाल, बबिता गुप्ता, उमा गर्ग, सोनू अग्रवाल, प्रविना अग्रवाल मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन कल्पना मारवाड़ी ने किया और आभार सरला गर्ग ने माना।