नागपंचमी पर ऑनलाइन मिलेंगे शीघ्र दर्शन टिकट
श्री महाकालेश्वर मंदिर में शिखर के तीसरे खंड में स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर के पट वर्ष में एक बार 24 घंटे के लिए खुलते हैं। इस बार नागपंचमी 9 अगस्त को है। इस बार मंदिर प्रशासन द्वारा श्री नागचंद्रेश्वर महादेव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा दी जा रही है। श्रद्धालु ऑनलाइन टिकट लेकर दर्शन को पहुंच सकेंगे। हालांकि, टिकट वाले श्रद्धालु किस रूट से आकर दर्शन के लिए प्रवेश करेंगे, यह अभी तय नहीं है।
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के ऊपरी तल पर स्थित श्री नागचंद्रेश्वर भगवान मंदिर के पट आम जनता को दर्शन कराने के लिए नागपंचमी पर खोले जाते हैं। इस बार भी 8 अगस्त को रात 12 बजे पट खुलेंगे। मंदिर समिति की बैठक में नागपंचमी को लेकर व्यवस्थाएं तय की गई हैं। इस बार श्रद्धालुओं को ऑनलाइन विशेष दर्शन टिकट मंदिर की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जा रही है।
टिकट का शुल्क 250 या 300 रुपए रहेगा। इसके अलावा मंदिर समिति ऑफलाइन टिकट के लिए भी काउंटर लगाएगी। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि सामान्य श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था के अलावा विशेष दर्शन टिकट वाले श्रद्धालु कहां से लाइन में लगकर कहां से दर्शन के लिए प्रवेश करेंगे। इसको लेकर मंथन किया जा रहा है। मंदिर समिति के प्रशासक मृणाल मीना ने इतना ही कहा कि नागचंद्रेश्वर दर्शन के लिए शीघ्र दर्शन टिकट ऑनलाइन उपलब्ध करा रहे हैं।
वीआईपी दर्शन पास भी बंटेंगे
मंदिर से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मंदिर समिति हर बार की तरह इस बार भी करीब पांच हजार विशेष दर्शन पास छपवाएगी। यह विशेष पास मंत्री, सांसद, विधायकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को वितरित किए जाते हैं। हालांकि, यह विशेष पास कब छपेंगे और कब बांटे जाएंगे, यह कोई भी नहीं बता पा रहा है।