top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन का अस्पताल सील, स्वास्थ्य विभाग का एक्शन

उज्जैन का अस्पताल सील, स्वास्थ्य विभाग का एक्शन


उज्जैन में स्वास्थ्य विभाग की टीम फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। एक हफ्ते में तीसरी कार्रवाई मंगलवार को की गई।

महाकाल कायरो केयर नाम से संचालित होने वाले सेंटर को अस्पताल की तरह चलाकर मरीजों का एलोपेथिक इलाज किया जा रहा था। जांच में डॉक्टर डिग्री और रजिस्ट्रेशन दोनों नहीं दिखा पाए। इसके बाद महाकाल केयर सेंटर को सील कर दिया गया।

उज्जैन के पास ढाबला फंटा में महाकाल कायरो केयर के नाम से संचालित होने वाले अस्पताल में अपने आप को डॉक्टर बताने वाले जितेंद्र परमार संचालित करते थे। स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम जब केयर सेंटर पर पहुंची तो यहां मरीजों की भीड़ जमा थी। डॉक्टर जितेंद्र परमार से अस्पताल का रजिस्ट्रेशन और डिग्री का पूछा तो पता उन्होंने कभी जर्मनी से पढ़ाई करना बताया तो कभी अफ्रीका से और कभी ऑनलाइन डिग्री लेना बताया। जितेंद्र परमार के पास न तो रजिस्ट्रेशन मिला और न ही डिग्री मिल पाई।

टीम मेंबर डॉ. विक्रम रघुवंशी ने बताया कि केयर सेंटर को बड़े अस्पताल की तरह चलाया जा रहा था। यहां पर लैब, एक्स-रे की मशीन, मेडिकल, स्वास्थ्य रक्षक दवाई का उपयोग भी मरीजों पर किया जा रहा था। इससे मरीज को किडनी, शुगर, हार्ट संबंधित दिक्कत हो सकती थी। जितेंद्र परमार ने अपना रजिस्ट्रेशन किसी डेंटल क्लिनिक के नाम पर करवा रखा था, वो भी सेंटर पर नहीं मिला। कई अनियमितता मिलने के बाद हमने सेंटर को सील कर दिया। जब जरूरी कागजात सबमिट करेंगे, तब आगे की कार्रवाई होगी, फिलहाल ये सील रहेगा।

Leave a reply