top header advertisement
Home - उज्जैन << एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के अंतर्गत स्व. श्री कृष्णमंगल सिंह जी कुलश्रेष्ठ स्मृति वन में हुआ पौधारोपण

एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के अंतर्गत स्व. श्री कृष्णमंगल सिंह जी कुलश्रेष्ठ स्मृति वन में हुआ पौधारोपण


उज्जैन। हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी की पहल पर आरंभ "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के आह्वान पर  उज्जैन की चन्द्रभागा नदी के किनारे निर्मित स्व. श्री कृष्णमंगल सिंह जी कुलश्रेष्ठ  स्मृति वन में पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम पीठाधीश्वर परम पूज्य राष्ट्रीय संत बालयोगी श्री उमेशनाथ जी महाराज राज्यसभा सांसद जी  के पावन सानिध्य में बड़ी संख्या में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें शहर की कई  सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पौधे लगाए । इस अवसर पर  श्री संदीप जी कुलश्रेष्ठ, श्री युधिष्ठिर कुलश्रेष्ठ, दशरथ जी पटेल, पूर्व  निगम सभापति सोनु जी गेहलोत, उज्जयिनी जिला  शतरंज संघ सचिव महावीर जैन ,श्रीमती अमृता गोडबोले ,श्रीमती अनुराधा माहेश्वरी,श्रीमती सोनल कुलकर्णी, एनसीसी अधिकारी श्री सुरेश भीमावद ,कु.श्वेता त्रिवेदी, श्री पराग बापट, श्री मनीष सर, रामेश्वर मालवीय ,मधु काका ,कालू राम कटारिया ,लीला अग्रवाल, श्री दशरथ जी पटेल ,कमल जी पटेल ,नाथू सिंह जी पटेल, नारायण जी पटेल ,अक्षय जी अंजना वरिष्ठ कर सलाहकार प्रशांत जी शर्मा एवं कर  सलाहकार विकास जी रघुवंशी, राजा जी देवधरे
सहित रेडियो दस्तक 90.8 FM,भारतीय ज्ञानपीठ एवं श्रीपाल एजुकेशन सोसाइटी की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षकगण विद्यार्थीगण, ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a reply