गहरे पानी में जाने के कारण युवक डूबने लगा, घाट पर मौजूद होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवानों ने युवक को तत्काल बाहर निकाला
उज्जैन- एक युवक नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया। गहरे पानी में जाने के कारण युवक डूबने लगा। घाट पर मौजूद होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवानों ने जब युवक को डूबते हुये देखा तो नदी में गोता लगाकर तत्काल उसे बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद युवक के अधिक नशे में होने के कारण युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया।