top header advertisement
Home - उज्जैन << युवक को शिप्रा नदी में डूबने से बचाया

युवक को शिप्रा नदी में डूबने से बचाया


उज्जैन में शिप्रा नदी के रविदास घाट पर मंगलवार को एक 25 वर्षीय युवक शराब के नशे में नहाने पहुंचा था। कुछ ही देर में युवक गहरे पानी में चला गया। इस दौरान घाट पर मौजूद होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवानों ने जब युवक को डूबते हुए देखा तो नदी मेंं गोता लगाकर तत्काल उसे बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद युवक के अधिक नशे में होने के कारण उसे तत्काल एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया।

शिप्रा तट पर राणोजी की छत्री पर स्थित होमगार्ड चौकी के प्रभारी ईश्वर लाल चौधरी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे शिप्रा नदी के रविदास घाट पर टीकमगढ़ निवासी 25 वर्षीय युवक पंकज सिंह पिता नरेंद्र सिंह नशे की हालत में नदी में स्नान कर रहा था। इस दौरान वह गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। घाट पर मौजूद होमगार्ड जवान जितेंद्र गौड़ और एसडीईआरएफ जवान उपेंद्र सिंह व धर्मेंद्र परमार ने तत्काल गोता लगाकर नदी से युवक को बाहर निकाला। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

गौरतलब है कि बारिश के मौसम में आसपास के जिलों में हो रही वर्षा के कारण शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है। ऐसे में यहां स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अलग-अलग शिफ्ट में होमगार्ड और एचडीईआरएफ के जवान घाट पर तैनात किए गए है, जो लगातार श्रद्धालुओं को गहरे पानी में नहीं जाने की हिदायत भी देते है और घाट पर रहकर चौकसी भी करते है। यहां तैनात जवान नदी में डूबने जैसी दुर्घटना होने पर तुरंत मदद करते है।

Leave a reply