ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मारी, फिर विवाद कर पीटा
भरतपुरी के समीप एक युवक को ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। इसके बाद ई-रिक्शा चालक ने विवाद करते हुए अपने दो अन्य साथियों के संग मिलकर युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया।
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया ढांचा भवन निवासी 23 वर्षीय अंकित पिता दिनेश राजावत को भरतपुरी तिराहे पर ई-रिक्शा क्रमांक एमपी 13 आरए 1615 के चालक ने टक्कर मार दी।
जब अंकित ने उसे देखकर ई-रिक्शा चलाने को कहा तो ई-रिक्शा चालक पंकज गोमे ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अंकित के मारपीट कर उसे जान से मारने की धौंस दी। पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक पंकज और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।