पहली बारिश में सड़कों पर भरा पानी
नगरपालिका नागदा के बारिश की पूर्व तैयारियों की पोल पहली बारिश ने खोल दी। बुधवार शाम 6 बजे से तेज वर्षा होना शुरु हुई। बारिश के साथ ही पुराने बस स्टैंड बाजार में पानी भरने लगा। थोड़ी ही देर में बस स्टैंड बाजार के चारों ओर पानी भरने लगा।
बीते दिनों इसी क्षेत्र में जलभराव न हो इसलिए व्यापारियों को नोटिस देकर उनके अतिक्रमण हटवाए गए थे। अतिक्रमण हटाए जाने के बाद सफाई भी की गई थी। हर साल की तरह इस बार भी क्षेत्रवासियों को जलभराव की समस्या से प्रारम्भ से ही जूझना पड़ा। आज हुई बारिश से सड़क पर पानी होने से स्कूली बच्चों को भी घरों के ओटते से होकर जाना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी निलेश जैन ने बताया कि पानी इतना भर जाता है कि पीछे गली से पानी घर से होते हुए आगे सड़क पर आता है। बारिश रुकने के बाद घर में आई नाली की गंदगी साफ करना पड़ती है।
ऐसा हर बार हर तेज बारिश के बाद होता है। इस समस्या से नगरपालिका अनजान नहीं है। लेकिन समय पर उचित कदम नहीं उठाने से समस्या का निराकरण नहीं हो रहा। मात्र पौन घंटे हुई वर्षा से क्षेत्र को पानी से भर दिया। यदि लगातार पानी बरसा तो उस स्थिति में हालत और विकट हो जाएंगे।
नपाअध्यक्ष संतोष ओपी गेहलोत ने कहा है कि समस्या के निराकरण के लिए प्रयास किए गए हैं। जलभराव ना हो इसके लिए आगे भी प्रयास जारी रहेंगे।