top header advertisement
Home - उज्जैन << युवक को बांधकर लात-घूंसों से पीटा

युवक को बांधकर लात-घूंसों से पीटा


उज्जैन में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का चश्मा एक युवक ने तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने जब देखा तो आरोपी को बांधकर लात-घूंसों से जमकर पीटा। उसे डंडे भी मारे। सूचना मिलने पर पहुंचे अजाक्स संगठन से जुड़े लोगों ने धरना देकर विरोध जताया।

घटना टॉवर चौराहे पर बुधवार शाम की है। लोगों ने युवक की पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि युवक नशे में धुत है। वहीं, महापौर मुकेश टटवाल ने मौके पर पहुंचकर समाजजनों को सीसीटीवी लगाने और गार्ड की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।

जानकारी मिलने पर कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। कांग्रेसियों ने प्रतिमा को दूध से धोकर शुद्ध किया। इस दौरान समाजजनों ने कांग्रेसियों का विरोध करते हुए नारेबाजी भी की।

Leave a reply