top header advertisement
Home - उज्जैन << हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ सुलभ बनाएं: महापौर महापौर ने की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा

हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ सुलभ बनाएं: महापौर महापौर ने की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा


उज्जैन- शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियांे को मिल सके, हितग्राहियों को नगर निगम के चक्कर नही लगाने पड़े ऐसे प्रयास किये जाएं।
यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल ने नगर शहरी गरीबी उपशमन विभाग प्रभारी श्री जितेन्द्र कुंवाल की उपस्थिति में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। महापौर श्री टटवाल के कहा कि हितग्राहियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आसानी से मिले यही प्राथमिकता होना चाहिये।
बैठक में महापौर श्री टटवाल ने कहा कि शासन द्वारा हितग्राहियांे के लिए बहुत सी योजनाये संचालित की जा रही है जिसका पात्र हितग्राहियो को आसानी से लाभ मिले साथ ही झोन कार्यालय एवं निगम मुख्यालय में अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़े।
महापौर द्वारा सम्बल योजना, पेंशन योजना, कर्मकार मंडल योजना, वृद्धावस्था पेंशन,  दिव्यांग पेंशन इत्यादि योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यालय में लंबित प्रकरणों की जानकारी ली गई। साथ ही निर्देश दिये कि आवेदन प्रक्रिया को शिथिल किया जाए, अनावश्यक प्रकरणों को लंबित न रखंे, आवेदनकर्ता को शासन की योजना को लेकर बार बार चक्कर न लगाने पड़े इसके लिये एक बार में ही समस्त आवेदन की जांच पड़ताल करते हुए आगे की ओर प्रेषित किया जाए, हितग्राही मूलक योजनाओं को जन सुविधा के लिए बनया गया है इन योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्र लोगांे को ही मिले यही दायित्व होना चाहिये।
बैैठक में उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, श्रीमति आरती खेड़ेकर, सहायक आयुक्त श्रीमति पूजा गोयल, समग्र सुरक्षा से श्रीमति रूचि मिश्रा उपस्थित रहे।

Leave a reply