स्वामित्व योजना अंतर्गत इसी माह शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करें- संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता अविवादित बटवारा, सीमांकन एवं नामांतरण के प्रकरण एक माह से अधिक समय तक लंबित न रहे संभागायुक्त ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
उज्जैन- संभागायुक्त उज्जैन श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को
राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्टोरेट सभागृह नीमच में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी
राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वामित्व योजना अंतर्गत मिशन मोड में कार्य करें। सभी
अधिकारी कार्य को पूर्ण करने के लिए युद्ध स्तर पर लग जाए। ड्रोन सर्वे में जो गांव छूट गए हैं। उसके
लिए एक्सपर्ट पटवारी की एक टीम बनाएं। गांव के सर्वे में कोई भी क्षेत्र न छूटे इसका विशेष तौर पर ध्यान
रखा जाए। भौतिक सत्यापन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करें। इसके साथ ही इस कार्य में सभी एसडीएम
प्रतिदिन निगरानी करें। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद,
एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, डिप्टी कलेक्टर, सभी एसडीएम, तहसीलदार मौजूद थे।