मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम प्रदेश में निवेश संवर्धन के लिए जयपुर, राजस्थान में सेमिनार आयोजित राजस्थान के निवेशकों ने मध्यप्रदेश में निवेश करने की रुचि जताई
उज्जैन- मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गत दिनों मध्य प्रदेश
इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) ने जयपुर, राजस्थान में इन्वेस्टमेंट आउटरीच पर एक महत्वपूर्ण
सेमिनार का आयोजन किया। यह सेमिनार राजस्थान चैम्बर भवन, जयपुर में संपन्न हुआ।
इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के श्री सुविध शाह ITS और कार्यकारी निदेशक
MPIDC राजेश राठौड़ उज्जैन उपस्थित थे। उनके साथ मध्य प्रदेश इन्वेस्टमेंट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के
प्रखर मिश्रा, नितिन श्रीवास्तव, राजस्थान के प्रमुख उद्यमी, निवेशक, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि और
विभिन्न उद्योगों के विशेषज्ञ भी शामिल हुए।