आमजनों की समस्याओं का कलेक्टर ने किया निराकरण महिदपुर की ग्राम पंचायत बनसिंह में स्कूल भवन निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के दिए निर्देश
उज्जैन- प्रशासनिक संकुल भवन उज्जैन में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर उज्जैन
श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा आमजनों की समस्याओं पर सुनवाई कर उनका निराकरण किया गया।
जनसुनवाई में तहसील बड़नगर के ग्राम भाट पवलाना निवासी गिरधारीलाल ने कलेक्टर को बताया कि
उनकी स्वामित्व की भूमि पर जबरन कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया गया है। नायब तहसीलदार द्वारा
आदेश होने के बावजूद भी अभी तक उन्हें कब्जा नहीं दिलाया गया हैं। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने
तहसीलदार बड़नगर को प्रकरण की जांच कर तत्काल आवेदक को कब्जा दिलाने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में जनपद महिदपुर के ग्राम बनसिंह निवासी गोपाल सिंह ने बताया कि ग्राम का
माध्यमिक विद्यालय भवन डूब क्षेत्र में आने से लगभग 1800 बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही हैं। वर्तमान
में ग्रामपंचायत स्कूल भवनहीन है, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने डीपीसी उज्जैन से प्रकरण की जानकारी
ली और एक सप्ताह के अंदर स्कूल भवन का निर्माण प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए।
उज्जैन निवासी ममता ने बताया की उनकी पति के मृत्यु के पश्चात उन्हें अभी तक कोई आर्थिक
सहायता नही मिली है और न ही उन्हें कल्याणी पेंशन का लाभ मिला रहा हैं। उन्हें अपनी दो बच्चियों के
पालन पोषण में समस्या आ रही हैं। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम को आवदेन की जांच कर
यथाशीघ्र आवेदक की पेंशन प्रारंभ करने के निर्देश दिए।