top header advertisement
Home - उज्जैन << बटिक वस्त्र छपाई के लिये 2 माह का उन्नत प्रशिक्षण दिया जायेगा

बटिक वस्त्र छपाई के लिये 2 माह का उन्नत प्रशिक्षण दिया जायेगा


उज्जैन- हाथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्रों के लिये कौशल एवं तकनीकी विकास योजना
अन्तर्गत बटिक वस्त्र छपाई के लिये 10 प्रशिक्षणार्थियों को समिति/समूह/उद्यमी/अशासकीय संस्था एवं
शासकीय संस्था द्वारा जिला स्तर पर दो माह का उन्नत प्रशिक्षण दिया जायेगा। आवेदन-पत्र सह प्रस्ताव
आमंत्रित किये गये हैं। उन्नत प्रशिक्षण देने हेतु सम्बन्धित इच्छुक संस्था/समूह आवेदन-पत्र एवं प्रस्ताव
जिला हाथकरघा जिला पंचायत परिसर दमदमा उज्जैन में 8 जुलाई को शाम 5.30 बजे तक जमा करवा
सकते हैं। आवेदक संस्था या समूह विगत तीन वर्षों में हाथकरघा या हस्तशिल्प के माध्यम से स्वयं के
व्यापार-व्यवसाय में संलग्न होना चाहिये। प्रशिक्षित हितग्राहियों को स्वयं के अथवा संस्था या समूह में
व्यापार-व्यवसाय में संलग्न करना आवश्यक होगा। इस आशय की जानकारी हाथकरघा कार्यालय के सहायक
संचालक द्वारा दी गई।

Leave a reply