6 प्रकरण निर्णय हेतु श्रम न्यायालय उज्जैन को सौंपे
उज्जैन- उप श्रमायुक्त इन्दौर ने सेवा नियुक्त श्रीमती नेहा जैन जिनका प्रतिनिधित्व
अध्यक्ष मप्र पत्रकार गैर-पत्रकार संगठन इन्दौर द्वारा किया जा रहा है, के विरूद्ध सीनियर जीएम/युनिट
हेड पत्रिका समाचार-पत्र इन्दौर, श्री रियाज पिता अब्दुल रशीद जिनका प्रतिनिधित्व सफाई कामगार संघ
नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा किया जा रहा है, के विरूद्ध आयुक्त नगर पालिक निगम उज्जैन,
श्रीमती अनीता पति स्व.श्री मनोज घावरी एवं श्रीमती प्रेमबाई पति रत्ना उर्फ रतनलाल विरूद्ध आयुक्त
नगर पालिक निगम उज्जैन, श्री आत्माराम पिता भेरूलाल मालवीय जिनका प्रतिनिधित्व अध्यक्ष/सचिव मप्र
कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ उज्जैन द्वारा किया जा रहा है, के विरूद्ध आयुक्त नगर पालिक निगम उज्जैन,
श्री गिरिराज पिता नारायण मेहर विरूद्ध प्रबंधक प्रोम्प्ट पर्सनल प्रा.लि.सुसनेर जिला आगर-मालवा और
श्रीमती रेखा पति कमल मालवीय विरूद्ध आयुक्त सह संचालक उद्यानिकी प्रक्षेत्र वानिकी मप्र भोपाल एवं
उप संचालक उद्यान जिला उज्जैन के मध्य औद्योगिक विवाद के चलते हुए प्रकरण निर्णय हेतु श्रम
न्यायालय उज्जैन के सुपुर्द किया है।