top header advertisement
Home - उज्जैन << बजट में उज्जैन को क्या?:ई-बस चलेगी, चना अनुसंधान संस्थान की स्थापना होगी

बजट में उज्जैन को क्या?:ई-बस चलेगी, चना अनुसंधान संस्थान की स्थापना होगी


मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार को बजट पेश हुआ। सरकार ने कोई नया कर नहीं लगाया है। इस बार बजट 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपए का है। यह पिछले बजट से 16प्रतिशत   अधिक है।

पीएम ई-बस योजना के तहत 6 शहरों में 552 ई-बसें चलाई जाएंगी। ये ई-बसें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और सागर में चलेंगी। 2028 में होने वाले सिंहस्थ के लिए 500 करोड़ का प्रावधान है। इससे उज्जैन और आसपास के 10 जिलों में विकास कार्य किए जाएंगे। उज्जैन में चना और ग्वालियर में सरसों अनुसंधान संस्थान की स्थापना होगी।

बजट भाषण में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा, 'उज्‍जैन में मार्च, 2024 में प्रथम रीजनल इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 283 औद्योगिक इकाइयों को लगभग 508 हेक्‍टेयर भूमि आवंटन के आशय पत्र/आवंटन आदेश जारी किए गए। इसमें लगभग 12 हजार 170 करोड़ रुपए का निवेश और 26 हजार से अधिक नवीन रोजगार उपलब्‍ध होना संभावित है।

इसके अतिरिक्‍त विभिन्‍न जिलों में 10 हजार 64 करोड़ के निवेश से स्‍थापित होने वाली 61 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण/भूमिपूजन किया गया। इन इकाइयों के माध्‍यम से 17 हजार से अधिक नवीन रोजगार सृजित होंगे। वर्ष 2023-24 में 535 एमएसएमई एवं वृहद श्रेणी की औद्योगिक इकाइयों में लगभग 14 हजार 853 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश तथा लगभग 33 हजार 143 व्‍यक्तियों को नवीन रोजगार संभावित है।'

Leave a reply