top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल की सवारी में इस बार LED से भी दर्शन

महाकाल की सवारी में इस बार LED से भी दर्शन


सावन माह में प्रति सोमवार को निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारी के लिए महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष उज्जैन कलेक्टर ने बड़ा निर्णय लिया है। इस बार से सवारी में दो बड़ी एलईडी पर भी भक्त भगवान के दर्शन कर सकेंगे।

दरअसल सावन माह में दुनिया भर से भगवान महाकाल के भक्त मंदिर में दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचते है। , इस दौरान वे मंदिर से सोमवार को निकलने वाली सवारी के भी दर्शन करते है। सवारी में बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने पर कई भक्तों को बाबा महाकाल की पालकी के दर्शन नहीं हो पाते है। इस कारण से कई बार महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने इसको लेकर अलग बैठक की जिसमे कई बार समिति सदस्यों ने भगवान की पालकी की ऊंचाई बढ़ाने की बात कही तो कभी बेल गाडी में पालकी रखने की बात की। अब उज्जैन कलेक्टर ने भक्तों की सुविधा के लिए महाकाल मंदिर की निकलने वाली सवारी में दो बड़ी एलईडी आयशर गाडी पर लगाने की सहमति दे दी है। जिसमें पालकी में विराजित चन्द्रमोलेश्वर भगवान के दर्शन अब एलईडी पर भी हो सकेंगे। कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि सवारी में एक आईशर गाड़ी पर दो एलईडी अधिकतम ऊंचाई पर लगाई जाएगी। जिससे आम श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन हो सके।

बाबा महाकाल की सात सवारियां निकलेगी -

श्रावण मास प्रारंभ होते ही पहली सवारी - 22 जुलाई दूसरी सवारी- 29 जुलाई को निकलेगी तीसरी सवारी- 5 अगस्त को निकलेगी नागपंचमी पर्व- 9 अगस्त को नागचंद्रेश्वर दर्शन चौथी सवारी- 12 अगस्त को निकलेगी पांचवी सवारी- 19 अगस्त को निकलेगी (रक्षा बंधन पर्व भी इसी दिन) छटी सवारी- 26 अगस्त को निकलेगी (श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व भी इसी दिन) सातवी व शाही सवारी- 2 सितंबर को निकलेगी

Leave a reply