MP विधानसभा में नर्सिंग घोटाले पर हंगामा:मंत्री विश्वास सारंग को बर्खास्त करने की मांग; वित्त मंत्री शोर के बीच पढ़ रहे बजट भाषण
मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार को कार्यवाही शुरू होते ही नर्सिंग घोटाले पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा हो गया। सरकार ने कोई नया कर नहीं लगाया है। कांग्रेस विधायकों (विपक्ष) का कहना था कि सरकार हमारी बातों का जवाब नहीं देती। जवाब में संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ये सदन की मर्यादा का उल्लंघन है। बहस के दौरान कुछ मंत्री भी खड़े हो गए। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने हंगामे के बीच बजट भाषण पढ़ना शुरू किया।
मध्यप्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट भाषण पढ़ रहे हैं। सरकार की प्राथमिकता और उपलब्धियां बता रहे हैं। वहीं, विपक्ष हंमागे के बीच मंत्री विश्वास सारंग को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कहा कि कल मंत्री विश्वास सारंग ने गलत जानकारी दी है, इसलिए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। उसके बाद सदन में शोर शराबा का माहौल बन गया। कांग्रेस और भाजपा दोनों के विधायक शोर करने लगे।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दोनों पक्षों को शांत कराया, लेकिन मंत्री इंदर सिंह परमार फिर तेज आवाज में बोलने लगे।