नगर शहरी गरीबी उपशमन विभाग की बैठक, योजनाओं की हुई समीक्षा
उज्जैन| शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिल सके व उन्हें नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़े, ऐसे प्रयास किये जाएं। यह निर्देश महापौर मुकेश टटवाल ने नगर शहरी गरीबी उपशमन विभाग प्रभारी जितेंद्र कुंवाल की उपस्थिति में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। महापौर के कहा कि हितग्राहियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आसानी से मिले, यही प्राथमिकता होना चाहिए। बैठक में महापौर ने कहा शासन द्वारा हितग्राहियों के लिए बहुत सी योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसका पात्र हितग्राहियों को आसानी से लाभ मिले, साथ ही जोन कार्यालय एवं निगम मुख्यालय में अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़े। महापौर द्वारा संबल योजना, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यालय में लंबित प्रकरणों की जानकारी ली गई।