top header advertisement
Home - उज्जैन << सेवानिवृत्ति पर हवलदार राजावत का सम्मान

सेवानिवृत्ति पर हवलदार राजावत का सम्मान


उज्जैन | थलसेना में 16 वर्ष तक सेवा देकर हवलदार पद से सेवानिवृत्त हुए आदर्श नगर निवासी जितेंद्र सिंह राजावत का मंगलवार को उज्जैन आगमन पर अभा क्षत्रिय महासभा ने अभिनंदन किया। महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल सिंह चंदेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरदयाल सिंह ठाकुर, मलखानसिंह दीक्षित, मनोज सिंह तंवर, महेश सिंह भदौरिया, शंकर सिंह चौहान आदि ने राजावत को सरोपा पहना कर साफा बांधा व शाल-श्रीफल भेंट​ किया।

Leave a reply