top header advertisement
Home - उज्जैन << बिजली कंपनी के सब स्टेशनों पर विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए

बिजली कंपनी के सब स्टेशनों पर विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए


बिजली कंपनियों में पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखने के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान के तहत उज्जैन सहित पावर ट्रांसमिशन कंपनी के विभिन्न सब स्टेशनों और रहवासी कॉलोनियों में पहले चरण में पौधारोपण किया गया।

एमपी ट्रांसको के प्रदेश के विभिन्न सब स्टेशनों में 2000 पौधों के रोपण लक्ष्य के मुकाबले 3261 पौधों का रोपण किया गया। उज्जैन में 400 केवी सब स्टेशन ताजपुर सहित 220 सब स्टेशन शंकरपुर, 132 केवी सब स्टेशन ज्योतिनगर के अलावा 220 केवी सब स्टेशन शुजालपुर, 132 केवी सब स्टेशन शाजापुर, पनवाड़ी, बेरछा, मोहन बड़ौदिया, तराना, माकड़ौन, देवास आदि सब स्टेशनों में पौधारोपण किया गया। एमपी ट्रांसको के कर्मचारियों के अलावा उनके परिजनों ने भी रहवासी कॉलोनियों में पौधारोपण किया। पौधों में ऑक्सीजन उत्सर्जित करने के अलावा फलदार और छायादार पौधों की विभिन्न प्रजाति शामिल हैं। पौधारोपण करने वाले कार्मिकों और परिजनों ने शपथ लेकर स्वेच्छा से इन पौधों की देखरेख का जिम्मा भी लिया।

Leave a reply