रक्तदान शिविर से नए रोटरी वर्ष का शुभारंभ, 40 यूनिट ब्लड डोनेट
उज्जैन | एसबीआई (बीआरओ), जीएसटी उज्जैन, सीए एसोसिएशन ब्रांच उज्जैन एवं पुष्पा मिशन हॉस्पिटल की भागीदारी से रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
क्लब अध्यक्ष ईश्वरचंद्र दुबे ने बताया रोटरी इंटरनेशनल की मूल भावना सेवा सर्वोपरि को आगे बढ़ाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सभी रोटेरियन के साथ मिलकर काम करने की पहली कड़ी में रोटरी के नए सत्र 2024-25 का शुभारंभ रक्तदान महादान शिविर का आयोजन कर हुआ। इस दौरान 40 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस अवसर पर जेसी आईटी रजत सक्सेना, सहायक आयुक्त सीजीएसटी अंकुश मंगल, क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई विजय नाथ मिश्रा, भावेश नेरकर, फादर एंथोनी, रवि लंगर, पांखुरी जोशी, अजय भार्गव व चार्टर्ड एकाउंटेंट, एसबीआई स्टाफ, डॉक्टर्स व हॉस्पिटल स्टाफ सदस्य मौजूद थे। शिविर में रक्तदान के महत्व पर चर्चा की गई।