top header advertisement
Home - उज्जैन << सवारी रूट के 725 बिजली के पोल पर फाइबर शीट के कवर लगाए जा रहे, ताकि भारी बारिश में भी करंट का खतरा नहीं रहे

सवारी रूट के 725 बिजली के पोल पर फाइबर शीट के कवर लगाए जा रहे, ताकि भारी बारिश में भी करंट का खतरा नहीं रहे


श्री महाकालेश्वर की श्रावण की सवारी 22 जुलाई से निकलना शुरू होगी। लिहाजा सवारी के रूट पर तैयारियां की जाने लगी हैं। इसी क्रम में सवारी मार्ग के आवागमन वाले करीब सात किमी लंबे रूट में लगे करीब 725 बिजली के पोल पर फाइबर शीट के कवर लगवाए जा रहे हैं।

जानकारी बिजली कंपनी के मुख्य अभियंता बीएल चौहान ने कलेक्टर नीरजकुमार सिंह को दी। कलेक्टर ने सवारी व श्रावण महीने के मद्देनजर बेहतर बिजली प्रबंधन के निर्देश दिए हैं। चौहान ने कहा कि सवारी मार्ग के रूट वाले पोल पर करीब पांच फीट ऊंचे में फाइबर शीट के कवर लगाए जा रहे हैं, ताकि भारी बारिश होने पर भी करंट नहीं लगे।

कवर लगाने का यह काम 15 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अलावा सवारी और श्रावण मास के मद्देनजर ही उज्जैन शहर के 33/11 केवी के 4 ग्रिडों, 16 ट्रांसफार्मरों, 11 केवी के 5 फीडरों से संबद्ध एचटी और संबंधित क्षेत्र की एलटी लाइनों के प्रभावी मेंटेनेंस का कार्य भी हाथ में लिया गया है। सवारी मार्ग पर तार, केबल की जमीन से पर्याप्त ऊंचाई की भी समीक्षा कर व्यापक बंदोबस्त किए जा रहे हैं। सवारी वाले दिन 50 कर्मचारियों एवं 5 अधिकारियों की विशेष रूप से ड्यूटी भी लगाई जाएगी। सवारी व श्रावण माह के मद्देनजर बिजली प्रबंधन की जिम्मेदारी चौहान एवं उज्जैन पश्चिम संभाग कार्यपालन यंत्री सतीश कुमरावत को सौंपी गई है।

Leave a reply