top header advertisement
Home - उज्जैन << मोदी का चोपड़ा सहित 11 बावड़ियों का किया जाएगा सौंदर्यीकरण

मोदी का चोपड़ा सहित 11 बावड़ियों का किया जाएगा सौंदर्यीकरण


उज्जैन| जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत शहर की 11 प्राचीन बावड़ियों के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है। इसके तहत सबसे पहले इस प्रोजेक्टर की शुरुआत मोदी के चोपड़ा से की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को आयुक्त आशीष पाठक द्वारा दिल्ली की टीम एवं स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ मोदी के चोपड़ा का निरीक्षण किया गया।

नगर निगम द्वारा मोदी के चोपड़ा का पानी खाली कर सफाई का कार्य किया जा रहा है। निगमायुक्त पाठक ने बताया कि हमारे लिए दो सबसे बड़े चैलेंज हैं कि इसके वाटर लेवल को मैनेज करते हुए हेरिटेज कंजर्वेशन का कार्य करना। यहां सबसे ज्यादा मात्रा में पानी संग्रहित होता है। इसके लिए विजिट की गई। एक्सपर्ट द्वारा इस संबंध में जो भी सुझाव दिए जाएंगे, उसके अनुसार कार्ययोजना बनाई जाना है।

अभी निर्णय लिया है कि जल भराव पर नियंत्रण के लिए सेंसर बेस्ड कंट्रोल सिस्टम लगाए जाएंगे, ताकि तय सीमा से ज्यादा पानी भराव सिस्टम से जागरूक होकर पानी को खाली किया जा सकें। दूसरा यह कि बावड़ी में कई जगह दरार आ रही है व कुछ हिस्सा टूट गया है, उसके लिए प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा, ताकि बावड़ी का सुधार कार्य हो सकें।

Leave a reply