top header advertisement
Home - उज्जैन << सभी गांवों को कीचड़ मुक्त बनाने के लिए दो सप्ताह में कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करेंगे

सभी गांवों को कीचड़ मुक्त बनाने के लिए दो सप्ताह में कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करेंगे


जिले के सभी गांवों को कीचड़मुक्त बनाने के लिए दो सप्ताह में कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। सभी ग्रामों को कीचड़मुक्त करने के लिए सीसी रोड व रोड की साइड से पक्की व चौड़ी नालियां बनाई जाएं। इससे पानी निकासी आसानी से हो सके।

ये निर्देश कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने दिए। वे मंगलवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शिप्रा नदी के किनारे स्थित 74 चिह्नित ग्रामों को सॉलिड वेस्ट व लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा पूर्ण हुए ग्राम पंचायत भवनों की समीक्षा भी की गई और प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बताया कि ग्राम पंचायत भवनों को ग्रामों का एक्टिविटी व आर्थिक केंद्र बनाने के लिए सभी पंचायत भवनों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन, कम्प्यूटर सिस्टम, टीवी, आवश्यक फर्नीचर, वेटिंग हॉल आदि सुविधा से युक्त किया जा रहा है।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत लेवल के सचिव, सहायक सचिव, पटवारी, सहायक ग्राम विस्तार अधिकारी, ग्राम सेवक व अन्य सभी अधिकारी-कर्मचारी प्रतिदिन पंचायत भवन में उपस्थित रहेंगे व ग्रामीणों की समस्याओं का पंचायत भवन से त्वरित निराकरण करेंगे। बैठक में जनपद पंचायत तराना के सांसद-विधायक निधि के कार्यों की समीक्षा की।

सीईओ जनपद पंचायत तराना ने बताया कि सांसद निधि के 12 कार्य पूर्ण एवं विधायक निधि के 7 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। साथ ही 3 प्रगतिरत कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाएंगे। जनपद पंचायत खाचरौद, बड़नगर, घट्टिया, उज्जैन, महिदपुर अंतर्गत कार्यों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रगतिरत कार्यों को 15 दिन में पूर्ण करें। कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र शीघ्र जारी करें।

Leave a reply