top header advertisement
Home - उज्जैन << आज देसाईनगर, लक्ष्मीनगर सहित 13 कॉलोनियों में तीन घंटे बंद रहेगी बिजली

आज देसाईनगर, लक्ष्मीनगर सहित 13 कॉलोनियों में तीन घंटे बंद रहेगी बिजली


उज्जैन | प्री-मानसून मेंटेनेंस के तहत बुधवार को मक्सी रोड और आसपास के क्षेत्रों में बिजली कंपनी की पूर्व शहर संभाग की उच्चदाब टीम मेंटेनेंस कार्य करेगी। इसमें विद्युत लाइन में सुधार कार्य किया जाएगा। बिजली कंपनी की ओर से जारी शेड्यूल के तहत देसाईनगर, लक्ष्मीनगर, जिनेंद्र विहार, कंचनपुरा, किशनपुरा, ओरा पार्क कॉलोनी, नेमीनगर, अरिहंतधाम, नगर निगम कॉलोनी, अशोक विहार, रामीनगर, वल्लभनगर, वागेश्वरी धाम व आसपास के क्षेत्र में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

Leave a reply