top header advertisement
Home - उज्जैन << एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत सम्‍भागायुक्‍त श्री गुप्‍ता ने नीमच में किया पौधरापेण

एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत सम्‍भागायुक्‍त श्री गुप्‍ता ने नीमच में किया पौधरापेण


उज्जैन- संभागायुक्त उज्‍जैन श्री संजय गुप्‍ता ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट
परिसर नीमच में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत चम्‍पा का पौधा रोपा। इस मौके पर कलेक्‍टर
श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, उप संचालक उद्यानिकी श्री अंतरसिह कन्‍नौजीसहित
अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
    संभागायुक्त श्री संजय गुप्‍ता ने कहा कि एक पौधा मां के नाम अभियान अंतर्गत जिले में व्‍यापक
स्‍तर पर पौधारोपण किया जाए। साथ ही एक पौधा मां के नाम सेल्‍फीलेकर अपलोड भी करें। इसके लिए
लिंक सभी को उपलब्‍ध कराएं तथा फोटो कैसे अपलोड किया जाएं उसकी प्रक्रिया भी बताएं। पौधा लगाने

के पश्‍चात सेल्‍फी के साथ उसे रजिस्‍टर्ड जरूर करें। सेल्‍फी के साथ में मां अथवा उनकी तस्‍वीर भी
रखे।

Leave a reply