top header advertisement
Home - उज्जैन << मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम प्रदेश में निवेश संवर्धन के लिए जयपुर, राजस्थान में सेमिनार आयोजित राजस्थान के निवेशकों ने मध्यप्रदेश में निवेश करने की रुचि जताई

मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम प्रदेश में निवेश संवर्धन के लिए जयपुर, राजस्थान में सेमिनार आयोजित राजस्थान के निवेशकों ने मध्यप्रदेश में निवेश करने की रुचि जताई


उज्जैन- मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गत दिनों मध्य प्रदेश
इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) ने जयपुर, राजस्थान में इन्वेस्टमेंट आउटरीच पर एक महत्वपूर्ण
सेमिनार का आयोजन किया। यह सेमिनार राजस्थान चैम्बर भवन, जयपुर में संपन्न हुआ।
    इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के श्री सुविध शाह ITS और कार्यकारी निदेशक
MPIDC राजेश राठौड़  उज्जैन उपस्थित थे। उनके साथ मध्य प्रदेश इन्वेस्टमेंट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के
प्रखर मिश्रा, नितिन श्रीवास्तव, राजस्थान के प्रमुख उद्यमी, निवेशक, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि और
विभिन्न उद्योगों के विशेषज्ञ भी शामिल हुए। 
   सेमिनार का मुख्य उद्देश्य निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना और राज्य में
उपलब्ध विभिन्न अवसरों एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना था। इस अवसर पर श्री शाह और
राठौड़ ने मध्य प्रदेश में निवेश के लिए उपलब्ध नीतियों, संसाधनों और बुनियादी ढांचे के बारे में विस्तार से
चर्चा की। जिसमें बिजली, पानी, औद्योगिक जमीन अथवा श्रमिक की परिस्थितियों का उल्लेख किया एवं
मध्य प्रदेश में अन्य राज्यों से बेहतर सुविधाओं का तुलनात्मक वर्णन किया। उन्होंने राज्य सरकार की ओर
से निवेशकों को दी जाने वाली प्रोत्साहन योजनाओं और सुविधाओं का भी उल्लेख किया। श्री शाह और श्री
राठौड़ ने जयपुर राजस्थान से मध्य प्रदेश के निकटतम सीमावर्ती औद्योगिक क्षेत्रों की विशेषताएँ भी बताई।
   कार्यक्रम के दौरान विभिन्न उद्यमियों और निवेशकों ने मध्य प्रदेश में निवेश के संदर्भ में अपने विचार
और अनुभव साझा किए। उद्यमियों ने मध्य प्रदेश में बिजली, पानी के संदर्भ में कुछ सवाल भी पूछे
जिनका समाधान श्री शाह एवं श्री राठौड़ ने भलीभांति बताया। इसके साथ ही, उन्हें राज्य सरकार की ओर
से निवेश संबंधित किसी भी समस्या के समाधान हेतु त्वरित सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया
गया।
    कार्यक्रम में लगभग 100 लोगों की उपस्थिति रही जिसमें चैम्बर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी. एस. भंडारी,
ए. आर. गुप्ता, संयुक्त सचिव गोपाल कुमार गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। सेमिनार के समापन
पर, उपस्थित अतिथियों और निवेशकों ने मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर गहरी रुचि दिखाई और राज्य में
विभिन्न परियोजनाओं में निवेश करने की संभावना पर चर्चा की।
    सेमिनार से पहले श्री राठौड़ ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ जेम्स एंड जूलरी के विभिन्न अधिकारियों से
भेंट की। इस दौरान श्री राठौर ने IIGJ के सीतापुरा स्थित ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का दौरा किया एवं वहाँ जेम्स
एंड जूलरी की मशीनों का जायजा लिया। साथ ही जयपुर के प्रसिद्ध मूर्तिकार पांडेय मूर्ति से भेंट की जहाँ
मूर्ति कला की बारीकियाँ जानी एवं मध्य प्रदेश में भी इस कला को बढ़ावा देने के लिए भी विचार विमर्श
किये।

     यह सेमिनार मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई और उम्मीद है
कि इससे राज्य में नए निवेशकों का आगमन होगा, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और
रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

Leave a reply