मलासुर अभियान अन्तर्गत निगम ने चलाया जनजागरूकता अभियान
उज्जैन- संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शहरी स्वच्छता आधारित एक दिवसीय सफाई अभियान महा जून एवं जुलाई 2024 का कैलेंडर जारी किया गया है जिसके अंतर्गत नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा विभिन्न गतिविधियां की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 26 जून 2024 को सी एंड डी अपशिष्ट संग्रहण एवं 28 जून 2024 को मलासुर अभियान संचालित किया गया । जिसमें नागरिकों को 3 वर्ष में सेप्टिक टैंक खाली कराएं जाने, 14420 हेल्पलाइन, सीवर की असुरक्षित सफाई को रोकने हेतु प्रचार प्रसार एवं पंपलेट वितरित किए गए ।
उज्जैन नगर पालिक निगम समस्त झोनो में मलासुर अभियान के अंतर्गत गतिविधियों के माध्यम हर 3 साल में सेप्टिक टैंक खाली कराकर सफाई करवाना चाहिए, असुरक्षित तरीके से सेप्टिक टैंक खाली करवाएं जाने व स्केवेजिंग / असुरक्षित स्लजिंग को रोकने हेतु 14420 हेल्प लाईन नम्बर पर शिकायत करें, उज्जैन नगर पालिक निगम के इस 07342535244 नम्बर पर फोन करके आप सेप्टिक टैंक साफ करवाने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं, सुरक्षित तरीके से सफाईमित्रों द्वारा मशीन से सुरक्षित सेप्टिक टैंक खाली करवाना चाहिए इत्यादि जानकारी दी गई।