top header advertisement
Home - उज्जैन << मूलभूत सुविधाआंे के आधार पर दें कालोनी पुर्णता का प्रमाण पत्र

मूलभूत सुविधाआंे के आधार पर दें कालोनी पुर्णता का प्रमाण पत्र


उज्जैन- उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा नई कालोनियो को पूर्णता प्रमाण पत्र तभी दिये जाये जब कालोनी में सम्पूर्ण मूल भूत सुविधाएं कोलोनाइजर द्वारा जुटा ली हो तथा नगर निगम में विकास शुल्क जमा करवा दिया गया हो।
यह निर्देश योजना एवं सूचना प्रोद्योगिकी विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल ने दिये। नगर निगम कार्यालय में विभाग प्रभारी डा. योगेश्वरी राठौर की उपस्थिति में आयोजित समीक्षा बैठक में श्री टटवाल ने कहा कि सड़क, पानी बिजली एवं बारिश के पानी की निकासी, उद्यान निर्माण आदि का परीक्षण करने के उपरांत ही कोलोनाइजर को पुर्णता का प्रमाण पत्र दिया जाना चाहिये। देखने में आ रहा है कि कई कालोनीयांे में बारिश के पानी की निकासी का प्रावधान ही नहीं है जिन कालोनियो को इस वर्ष पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किये गये हैं उनका मुआयना करने का निर्देश आपने संबंधित अधिकारियों को दिये।
 आपने जानकारी चाहि कितनी अवैध कालोनीयो को नोटिस दिये है सूची उपलब्ध कराये, परमिशन के विरूद्ध निर्माण एवं कालोनियो को लेकर भवन निरीक्षक एवं भवन अधिकारियो को नोटिस तामील करवाये जाये, श्री टटवाल ने बताया कि कई ऐसी कालोनिया है जिनमे परमिशन के विरूद्ध निर्माण हो रहे है वहां भवन अधिकारी त्वरीत कारवाई करें, कितनी कालोनियो का विकास शुल्क जमा कराया गया है जानकारी उपलब्ध करायी जाये।
श्री टटवाल ने निर्देश दिये कि शहर के सभी कोलोनाइजर की एक बैठक शीघ्र आमंत्रित की जाये आगामी दिनो में वृहद पैमाने पर पौधारोपण करवाया जाना है कालोनियों केे बगीचो एवं सड़कों के किनारे जिसकी रूपरेखा बैठक में उद्यान विभाग के साथ तय की जायेगी और अब भविष्य में जब भी कालोनी का पूर्णता प्रमाण पत्र देने के पहले कालोनी को ठीक से निरीक्षण कर लिया जाये ।

Leave a reply