top header advertisement
Home - उज्जैन << कार्तिक मेला आकर्षण का केंद्र बने - महापौर श्री मुकेश टटवाल

कार्तिक मेला आकर्षण का केंद्र बने - महापौर श्री मुकेश टटवाल


उज्जैन- पुण्य सलिला शिप्रा तट पर उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा आयाजित होने वाला परम्परागत कार्तिक मेले आकर्षण का केन्द्र बने इस हेतु मेला का नया लेआउट बनाया जाये।
यह निदेश महापौर मुकेश टटवाल द्वारा राजस्व विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियो को दिये गये। राजस्व विभाग प्रभारी श्री रजत मेहता की उपस्थिति में आयोजित बैठक में परम्परागत कार्तिक मेला को लेकर गहन विचार विर्मश किया गया, कार्तिक मेला में दुकानों की संख्या बढ़ाने, फुटकर व्यापारियांे, पानी पतासी ठेलों का सेक्टर बनाने के निर्देश दिये ।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि कार्तिक मेला का मुख्य द्वार भव्य एवं आकर्षक बनना चाहिये साथ ही नगर निगम की प्रदर्शनी जिसमंे नगर निगम द्वारा शहर में किये गये विकास कार्यो एवं टैक्स इत्यादि की जानकारी हो सुव्यवस्थित रूप से लगायी जायेगी, प्रदर्शनी बनाने का कार्य अभी से प्रारम्भ कर दिया जाए।
 श्री टटवाल ने कहा कि मेला क्षेत्र में सभी व्यापारियों को स्थान दिया जाये, झुले चकरी का स्थान बदलना हो तो अभी से तय कर लिया जाये, स्वेटर कंबल व्यापारियो को भी एक सेक्टर अलग से बना कर दिया जाये, सुरक्षा के लिए निजी ऐजेंसिया से चर्चा, सीसीटीवी कैमरे इत्यादि लगाये जाये, सम्पुर्ण कार्तिक मेला क्षेत्र में कम से कम दो तीन सेल्फी पाइन्ट बनाये जाये।
महापौर श्री टटवाल ने गत वर्ष के आय व्यय की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि कार्तिक मेला मंच पर जनता के लिए स्वस्थ मनोरंजन के लिए रौचक कार्यक्रमांे के साथ ही श्री रामलीला एवं श्रीकृष्ण लीला करवाने पर भी विचार विमर्श किया जाए।
बैठक में अपर आयुक्त श्री दिनेश चौरषिया, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, प्रकाश प्रभारी श्री जितेन्द्र सिंह जादौन झोनल अधिकारी श्री मनोज रजवानी, श्री जयसिंह राजपुत आदि उपस्थित थे।

Leave a reply